सितारगंज में जालसाजों ने ऑनलाइन ठगी कर व्यवसायी को लाखों का चूना लगाया
सितारगंज। शहर में एक बार फिर जालसाजों ने ऑनलाइन ठगी कर व्यवसायी को लाखों का चूना लगा दिया। मामले में पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ केस दर्ज किया है। शहर के वार्ड नंबर 11 स्थित कुदरत फ्लोर मिल के उमेश पांडे ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि गेहूं की जरूरत होने पर उन्होंने अक्टूबर में किसान डील्स डॉट कॉम पोर्टल पर अपना पंजीकरण किया था। इसके बाद महावीर इंटरप्राइजेज से किसी कुमार नामक व्यक्ति ने अमन राजपूत को व्हाट्सएप मैसेज किया।
वार्ता के बाद उसने डीआरसी देहली रोड लाइन करियर की ट्रक पर गेहूं की लोडिंग को वीडियो कॉल के जरिए दिखाया और चालक का फोन नंबर सांझा किया और ट्रांसपोर्टर का भुगतान करने को कहा। उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से ट्रांसपोर्टर को भुगतान कर दिया। चालक के गेहूं लेकर निकलने के बाद मिल स्वामी को माल का आधा भुगतान करने को कहा गया तो मिल स्वामी ने ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से आधा भुगतान कर दिया। चार दिन बाद जब माल की डिलीवरी नहीं हुई तो मिल स्वामी ने ट्रक की लोकेशन मांगी। इस बीच कुमार और उसके एक साथी ने फोन कर सप्लायर पर माल को रोकने का झांसा देकर मिल स्वामी से बचे हुए भुगतान करने का आग्रह किया। मिल स्वामी के पूरा भुगतान कर देने के बाद जबमाल नहीं पहुंचा, तो उसे ठगे जाने का अहसास हुआ। इसके बाद मिल के उमेश पांडे ने पुलिस से 2.85 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com