चोरी के शक में चौकी प्रभारी ने महिला को पीटकर किया अधमरा- एसएसपी ने किया चौकी प्रभारी को निलंबित-

खबर शेयर करें

देहरादून। बंद घर में हुई चोरी के मामले में शक पर पुलिस ने एक महिला की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई। आरोप है कि चोरी उगलवाने के लिए उसके साथ ऐसा किया गया। महिला की हालत बिगड़ी तो पुलिस ने छोड़ा। गंभीर हालत में महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उधर, प्रकरण का पता लगते ही डीआईजी गढ़वाल रेंज जन्मेजय खंडूरी ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करते हुए सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल जोशी को प्रकरण की जांच सौंप दी है।


जोगीवाला चौकी क्षेत्र के मंत्रा अपार्टमेंट, मोहकमपुर स्थित फ्लैट में इंजीनियर देवेंद्र ध्यानी का परिवार रहता है। बीते सात मई को वह किसी काम से दिल्ली गए थे। इस दौरान फ्लैट बंद रहा। वहां से वह 14 मई को वापस आए तो देखा कि उनके फ्लैट का दरवाजा खुला है। अंदर अलामारी भी खुली पड़ी थी। अंदर से सोने चांदी के जेवरात गायब थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  काशीपुर में महिला अधिवक्ता ने फांसी लगाकर जान दी

उनके घर पर एक मंजू नाम की महिला निवासी सीतापुर, उत्तर प्रदेश काम करती थी। ध्यानी ने पुलिस को तहरीर दी तो जोगीवाला पुलिस ने शक के आधार पर मंजू को पूछताछ के लिए बुला लिया। आरोप है कि उसे चौकी लाया गया और पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। महिला को इतना मारा गया कि उसके मुंह, नाक से खून आने लगा। इसके बाद उसे घर छोड़ दिया गया। हालत खराब देखकर स्थानीय लोगों और परिजनों ने उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे कोरोनेशन अस्पताल में भेज दिया गया। महिला का कोरोनेशन अस्पताल में इलाज चल रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, एसटीएफ ने पकड़ी भारी मात्रा में नकली शराब

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमे का विवेचना अधिकारी भी चौकी प्रभारी जोगीवाला दीपक गैरोला को नियुक्त किया गया। पुलिस कप्तान के संज्ञान में जब यह बात आई तो उन्होंने चौकी प्रभारी दीपक गैरोला को ‌सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने चौकी इंचार्ज के खिलाफ जांच बैठा दी है। वहीं महिला के उपचार की निगरानी भी कराई जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119