गढ़वाल-कुमाऊं बॉर्डर पर बारात की बस गिरी खाई में, महिला समेत तीन की मौत-

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा से शिवेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट-

पौड़ी/ धुमाकोट के शंकरपुर के नजदीक गढ़वाल और कुमाऊँ के बॉडर पर एक बारात की बस गिर गई। इस हादसे में शारदा देवी पत्नी वाश्वानंद भारद्वाज निवासी बी-377 लाजपत नगर साहिबाबाद गाजियाबाद (उप्र) ने दम तोड़ दिया। जो कि दूल्हे की बुआ थी। इसके अलावा वर के भाई राकेश शर्मा पुत्र किशोर शर्मा सल्ट व सरिता पत्नी रमेश नलाईगांव की रामनगर में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया गया है कि बस में चालक सहित कुल 20 लोग सवार थे। सभी घायलों को रामनगर रेफर कर दिया गया है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली से नैनीडांडा के ग्राम नालाई में कल एक बस यूपी 14 जेटी 5234 बारात लेकर आई थी और आज वापसी में शंकरपुर गढ़वाल कुमाऊँ बॉडर पर यह हादसा हो गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने बाइक को रौंदा, दो युवकों की मौत

बस दुर्घटना के बारे में अल्मोड़ा उप जिला मजिस्ट्रेट सल्ट/खुमाड़ गौरव पाण्डे ने बताया कि शुक्रवार अपरान्ह् 12ः30 बजे मरचूला से 04 किमी0 आगे स्थान शंकरपुर के समीप वाहन सं0 यू0पी0 14जे0टी0 5234 (मिनी बस) अनियत्रिंत होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें चालक सहित कुल 20 लोग सवार थे। जिनको प्राथमिकी उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय रामनगर ले जाया गया। जिसमें उपचार हेतु ले जाते हुए सोहदरा देवी पत्नी वासवानन्द निवासी अमेता सल्ट की मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि इस वाहन दुर्घटना में 19 घायल व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार राजकीय चिकित्सालय रामनगर में किया जा रहा है। इस वाहन दुर्घटना में राजस्व पुलिस व पुलिस विभाग द्वारा बचाव एवं राहत कार्य चलाया गया।

घायलों को सल्ट पुलिस ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल-

बारात की गाड़ी जो अदालीखाल धूमाकोट से नन्दगांव गाजियाबाद को जा रही थी, जिसमें कुल 20 यात्री सवार थे। शंकरपुर चौकी (पौड़ी गढवाल) चौक पोस्ट से एक किमी मरचूला की तरफ करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सल्ट गोविन्द सिंह मेहता ने मय पुलिस, एफएसटी टीम व बैरियर में मौजूद जवानों के साथ मय आपदा एवं राहत बचाव सामग्री के तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलो को रेस्क्यू कर रोड में लाया गया, तथा एम्बुलेंस तथा निजी वाहनों की मदद अस्पताल पहुंचाया। अल्मोड़ा रिपोर्टर ने बताया कि यह बस पौड़ी गढ़वाल से दुल्हन को लेकर गाजियाबाद लौट रही थी। लेटस्ट जानकारी यह है कि इस हादसे में दुल्हे की बुआ, भाई व एक अन्य महिला की मौत हो गई है। इनकी मौत रामनगर के अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मासूम के सरेराह अपहरण से मचा हडकंप -तस्वीर निकली दूसरी

घायलों में अंशुल पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी ललपा तल्ला, विजय शर्मा पुत्र आनन्द बल्लभ शर्मा निवासी अमिथा, दर्शनी पत्नी किशोर चन्द्र शर्मा, रेनू ध्यानी पत्नी विनोद ध्यानी निवासी पौड़ी गढ़वाल, गीदिक्का देवी निवासी धौलेना, मधु शर्मा पत्नी आनन्द बल्लभ शर्मा निवासी अमिथा, अमन शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा, संजय शर्मा पुत्र आनन्द बल्लभ शर्मा निवासी अमिथा, सुमन पत्नी समय शर्मा निवासी अमिथा, प्रकाश भारद्वाज पुत्र बाश्वा भारद्वाज निवासी झड़गांव, मुकेश तेवाड़ी पुत्र मथुरादत्त तेवाड़ी निवासी वल्मरा तामाढोन, सरिता पत्नी रमेश निवासी नलाई, विनोद ध्यानी पुत्र आनन्द ध्यानी निवासी सतोटिया वीरूखाल, आनन्द ध्यानी पुत्र राम चरण ध्यानी निवासी ढंगलगांव खालीडोडा पौड़ी,
अशोक पुत्र जगन्नाथ निवासी गड़ीगांव, गाजियाबाद, महेन्द्र पुत्र दीप चन्द्र निवासी राजिस्थान, प्रमोद भारद्वाज पुत्र वाश्वानन्द, प्रमोद पांशरी पुत्र कुशाल माठी शामिल हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119