घाट-पिथौरागढ़ कार गिरी खाई में, दो की मौत-

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। घाट एनएच में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अभी भी एक व्यक्ति के खाई में होने की बात सामने आ रही है। गहरी खाई होने से लापता व्यक्ति का रेस्क्यू करना टीम के लिए चुनौती साबित हो रहा है। घटना की सूचना मिलने के तीन घंटे से अधिक समय बाद भी लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग सका।सोमवार को हल्द्वानी से जिला मुख्यालय आ रहा एक वाहन गुरना के समीप करीब  900 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शव यात्रा से वापस लौटे रहे लोगों को  सड़क किनारे क्षतिग्रस्त एंगल देख दुर्घटना का आभास हुआ।

जाखपंत निवासी मनोज पंत ने तीन बजे के करीब घटना की सूचना 108 और प्रशासन को दी। तब कहीं जाकर घटना को जानकारी प्रशासन को मिली। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची इस दौरान उन्हें खाई में दो लोगों के शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है। वहीं एक और व्यक्ति के खाई में होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन गहरी खाई होने से रेस्क्यू टीम के लिए लापता व्यक्ति को निकालना मुसीबत बन गया है। खबर लिखे जाने तक भी लापता व्यक्ति खाई से नहीं निकाला जा सका।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो चाचाओं ने एक भतीजे की खुकरी मारकर की हत्या, दूसरा गंभीर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119