गुंडा एक्ट में जिला बदर हो चुका आरोपी रंगदारी मांगने में गिरफ्तार

खबर शेयर करें

देहरादून। जान से मारने की धमकी देकर 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपी को नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिछले साल ही गुंडा एक्ट में जिला बदर हुआ था। जिला बदर की तय अवधि से पहले आरोपी वापस आ गया था।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बीते 14 जनवरी को मोहम्मद वाहिद ने नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। कहा कि विकास सुंदरियाल उर्फ सोनू मूंछ अपने साथियों संग उनसे पचास हजार रुपये की रंगदारी मांग रहा है। रंगदारी नहीं देने पर जाने से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी विकास सुंदरियाल निवासी अपर राजीव नगर को बलवीर रोड पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि विकास विकास सुंदरियाल के खिलाफ पूर्व में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  देश में 12 नए औद्योगिक शहर बनेंगे, 10 लाख लोगों को मिलेंगी नौकरियां, उत्तराखंड के खुरपिया में बनेगा औद्योगिक क्षेत्र
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119