धनगढ़ी नाला उफान पर-पहाड़ को आने वाली बसें सुबह सात घंटे से जाम में फंसी-

Ad
खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

पहाडो़ पर लगातार बारीश होने से धनगडी़ नाला उफान पर,पहाड़ को आने वाली बसें सुबह सात घंटे से जाम में फंसी रही। पहाडो़ में तेज बारिश के चलते भतरौंजखान- रामनगर रोड के धनगडी़ नाला काफी उफान पर आने से पहाड़ को आने व जाने वाली बसें दोनों ओर से फंस गयी, जिससे यातायात काफी बाधित रहा। सुबह लगभग तीन बजे से फसी दर्जनों बसें पानी के तेज बहाव कम होने से बमुश्किल दस बजे से आ जा सकी। जिससे यात्रियों व वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119