विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

खबर शेयर करें

पौड़ी। विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को पौड़ी पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 6 अगस्त 2024 को पाबौ निवासी अनूप चौहान ने कोतवाली पौड़ी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि निसणी, पौड़ी निवासी कुलदीप रावत ने उसे और उसके एक मित्र को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुल 2 लाख 20 हजार रुपये की ठगी की। आरोपी ने दोनों को अर्मेनिया बुलाया और वहां पहुंचने के बाद खुद गायब हो गया। इसके बाद पीड़ितों का वीजा भी समाप्त हो गया और वे किसी तरह भारत वापस लौट पाए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लालकुआं की मस्जिद में लगा "आई लव मोहम्मद" का पोस्टर -हिंदूवादी संगठन की आपत्ति के बाद कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पौड़ी में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। सीओ सदर तुषार बोरा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि आरोपी कुलदीप सिंह अर्मेनिया में रह रहा है। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी करवाया गया और लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नशे में पत्नी से मारपीट करने पर कार्रवाई, आरोपी को कोतवाली ले जाकर की गई चालानी कार्रवाई

लगातार सर्विलांस के माध्यम से पुलिस टीम आरोपी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी। लंबे प्रयासों के बाद 6 अक्टूबर को आरोपी को जयपुर हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पौड़ी लाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी में पाबौ चौकी प्रभारी नवीन पुरोहित, नरेंद्र सिंह और बारु दत्त शर्मा शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119