नौकरी के नाम पर युवती ने साढ़े 25 हजार की ठगी
रुडकी। नौकरी की तलाश कर रही एक युवती को सोशल मीडिया पर साइबर ठगों ने पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर रकम हड़प ली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
कोतवाली क्षेत्र के थीथकी कवादपुर निवासी कनुप्रिया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोशल मीडिया पर पार्ट टाइम जॉब के लिए एक लिंक मिला। उसे फॉलो कर नौकरी के संबंध में बातचीत की तो आरोपियों ने बीस हजार निवेश करने के लिए कहा। युवती ने उनके खाते में रकम भेज दी। बताया कि इसके बाद आरोपियों ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के नाम पर 6600 रुपये फिर से मांगे। उसने यह रकम भी उनके खाते में भेज दी। युवती ने उनसे नौकरी के संबंध में जानकारी चाही तो आरोपी उसके संपर्क से कट गए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com