घर में गढ़ा धन निकालने के नाम पर महिला से दुष्कर्म -फोन पर वीडियो दिखाकर लाखों रूपये ठगे

खबर शेयर करें

घर में गढ़ा धन निकालने के नाम पर झांसा देकर एक व्यक्ति ने महिला से न सिर्फ जबरन बलात्कार किया वरन् फोन पर उसकी वीडियो दिखाकर उससे लाखों रूपये भी ठग लिए, पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी बाबा के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीडिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसके पति एक दुर्घटना में घायल हो गये थे जिनका उपचार चल रहा है वह अपने दो बेटों व एक बेटी के साथ रहती है होली त्योहार मनाने के बाद अपनी बहन के साथ वापस आ रही थी। बिलासपुर में सवारी का इन्तजार करते समय वैगनार वाहन चला रहे व्यक्ति ने कहा कि वह रूद्रपुर जा रहा है साथ चलो जिस पर वह बहन के साथ उसकी गाड़ी में बैठ गई गाड़ी चला रहे रामभगत ने कहा उसके शरीर में काली माता आती है तुम्हारे पति को कोमा को काली माता के प्रभाव से ठीक कर सकता हूँ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दिनभर विद्युत लाइन दुरुस्त करने के नाम पर कटौती, रात को लाइन में फॉल्ट - लोगों में गुस्सा

रामभगत ने बताया कि तुम्हारा नाम पूजा है पूजा नाम के हिसाब से तुम्हारी कन्या राशि हुई राशि में काफी माया (धन) है जो तुम्हारे बिगवाड़ा वाले घर के अन्दर वाले कमरे के अन्दर जमीन के अन्दर गढी हुई है।पीड़िता के अनुसार रामभगत ने बताया कि काली माता के प्रभाव में आकर वो गढ़ा हुआ धन निकाल सकता हूँ।पीड़िता का कहना है पति के इलाज में काफी पैसे खर्च हो चुके थे इसलिए इस काम के लिए भी रामभगत को हॉ बोल दिया। इस काम के उसे10 लाख रूपये देने होगें। 21 मार्च 2025 को रामभगत उसके घर पर आया, उसे घर के अन्दर के कमरे में गया तथा मुझसे पहले मंगायी पूजा की सामग्रीरखवायी उसे बाहर के कमरे में जाने के लिए कहा उस समय उसके तीनो बच्चे घर पर नहीं थे। थोड़ी देर में अन्दर के कमरे से तेज तेज मत्रों उच्चारणों की आवाजें आने लगी करीब 20 मिनट बाद रामभगत ने उसे अन्दर के कमरे में बुलाया कमरे की लाईट बंद कर रखी थी। अन्दर जाकर देखा तो राम भगत ने टाईल्स तोड़कर गढढा कर रखा था उसमें से एक बड़ा सॉप फूंकार मार रहा था सांप की कुन्डली में सोने के सिक्के भी थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जीवन रक्षक साबित हो रही है संजीवनी हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सेवा 

मंत्र उच्चारण करते करते रामभगत ने उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी जिसका विरोध किया तो कहने लगा कि उसे करने दो नहीं तो काली माता नाराज हो जायेगी तुम्हे पैसे नहीं मिल पायेगे।रामभगत उससे जबदस्ती करने लगा और बच्चो को नष्ट कर देने की धमकी देने लगा पीड़िता का आरोप है रामभगत ने दो बार बलात्कार किया और उसके बाद पूजा का सारा सामान समेटते हुए कहने लगा गढ़ा हुआ धन 4 से 5 दिन में मिल जाएगा। अगले दिन रामभगत ने उसेे मिलने के लिए तीन पानी पर बुलाया और अपने फोन में उसकी अश्लील वीडियो दिखाई और कहा कि उसेे 5 लाख रूपये दे वरना इसको इन्टरनेट वायरल कर दूंगा वीडियो देखकर उसके होश उड़ गयें तब उसे पता लगा कि वह रामभगत के जाल में फंस चुकी है। पीड़िता ने बताया कि उसने बदनामी के भय से 5 लाख रूपये रामभगत को दे दिये,कुछ दिन पहले रामभगत ने फिर बुलाकर कहा कि वीडियो इन्टरनेट पर डाल दूंगा और पैसे की व्यवस्था कर।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आदर्श ग्राम पंचायत का सपना होगा पूरा : जग्गी

महिला का कहना है कि उसे पता चला कि रामभगत ने इस प्रकार कई और महिलाओ के साथ इसी तरह से कुकृत्य किया है उनसे पैसे ठग लिए।एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रामभगत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है पूछताछ की जा रही है।उन्होंने बताया आरोपी बलात्कार के मामले में पहले भी दो साल जेल रह कर आया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119