तुर्की में भूकंप से तबाही में उत्तराखंड के युवक की मौत, मलबे में दबा मिला शव

खबर शेयर करें

देहरादून। तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में एक भारतीय नागरिक के मारे जाने की जानकारी मिली है। भारतीय दूतावास की ओर से जानकारी दी गई है कि छह फरवरी को आए भूकंप के बाद से तुर्की में लापता एक भारतीय नागरिक विजय कुमार की बॉडी बरामद की गई है। विजय की बॉडी एक होटल के मलबे के अंदर से बरामद की गई है।


इससे पहले उत्तराखंड के कोटद्वार निवासी एक युवक के लापता होने की `थी। युवक के लापता होने से परिजन परेशान थे। जिसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से उसे खोजने की गुहार लगाई थी। तहसील पहुंचे जयहरीखाल ब्लॉक के ग्राम दकसुण, हाल निवासी नेगी चौक कोटद्वार निवासी अरुण कुमार गौड़ ने बताया कि उसका छोटा भाई विजय कुमार गौड़ (36) बेंगलुरु की ऑक्सी प्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी करता था। 22 जनवरी को वह कंपनी के काम से तुर्की गया था। वहां वह होटल ‘अवसर’ में ठहरा हुआ था। 6 फरवरी की सुबह 4:00 बजे आए भूकंप में उक्त होटल ध्वस्त हो गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिलाओं की सुरक्षा और चिंता के दिखावटी ढोल पीटने वाली सरकार की कथनी और करनी में फर्क : खष्टी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119