पूर्वोत्तर रेलवे सहित उत्तर प्रदेश में बड़ी लाइन, रेल नेटवर्क शत-प्रतिशत विद्युतीकृत

खबर शेयर करें

गोरखपुर, 22 फरवरी, 2023: भारतीय रेलवे की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिये मिशन शत प्रतिशत विद्युतीकरण के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के सुभागपुर-पचपेड़वा बड़ी लाइन खंड का विद्युतीकरण पूरा हो जाने के साथ पूर्वोत्तर रेलवे सहित उत्तर प्रदेश में बड़ी लाइन रेल नेटवर्क शत प्रतिशत विद्युतीकृत हो गया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिये माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेलवे की सराहना की है। पूर्वोत्तर रेलवे ऊर्जा बचत, पर्यावरण संरक्षण एवं रेल खण्डों के विद्युतीकरण में निरन्तर उपलब्धियाँ अर्जित कर रहा है। लखनऊ मण्डल के सुभागपुर-पचपेड़वा खण्ड के विद्युतीकरण का कार्य 20 फरवरी, 2023 को पूरा होने के साथ ही वर्तमान में लखनऊ मण्डल पर 828.54 रूट किमी., वाराणसी मण्डल पर 1262.28 रूट किमी. तथा इज्जतनगर मण्डल पर 940.41 रूट किमी. सहित कुल 3031.23 रूट किमी. रेल खण्ड विद्युतीकृत हो गया है। पूर्वोत्तर रेलवे पर बड़ी लाइन के सभी ऑपरेशनल रेल खण्डों के विद्युतीकरण का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया गया।


इज्जतनगर मण्डल पर वर्ष 2014-15 में रावतपुर-कल्याणपुर (सिंगल लाइन), वर्ष 2019-20 में मथुरा-मेण्डू (सिंगल लाइन), मेण्डू-दरयावगंज-फर्रुखाबाद (सिंगल लाइन), कल्याणपुर-कन्नौज-फर्रुखाबाद (सिंगल लाइन), वर्ष 2020-21 में बरेली सिटी-कासगंज (सिंगल लाइन), बरेली सिटी-पीलीभीत (सिंगल लाइन), मन्धना-ब्रह्मावर्त (सिंगल लाइन), पीलीभीत-टनकपुर (सिंगल लाइन), वर्ष 2021-22 में शाहजहाँपुर-पीलीभीत (सिंगल लाइन), लालकुआँ-भोजीपुरा (सिंगल लाइन), वर्ष 2022-23 में रामपुर-लालकुआँ-काठगोदाम (सिंगल लाइन), लालकुआँ-काशीपुर (सिंगल लाइन) तथा मुरादाबाद-रामनगर (सिंगल लाइन) रेल खण्डों का विद्युतीकरण पूर्ण हुआ।


Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119