गंगोलीहाट में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का हुआ उद्घाटन-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

विनोद कुमार पांडे मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता में 16 टीमों ने लिया भाग-
पहली रात्रि को गायक कैलाश कुमार,रेहान ग्रुप देंगे प्रस्तुति-

हाटकला एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगोलीहाट के ब्यालपाटा मैदान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का 3 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष जयश्री पाठक व उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। वही विनोद कुमार पांडे मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन बसंती पांडे ने किया जिसके प्रायोजक बबलू पांडे एवं पांडे परिवार हैं।

वॉलीबाल प्रतियोगिता की विजेता टीम को 11 हजार,उपविजेता टीम को 5100 का इनाम दिया जाएगा। मंगलवार को वॉलीबाल प्रतियोगिता के मैच नेपाल बी,टुंडा,नेपाल ए मल्लागरखा,हाट बौराणी,बेरीनाग चौड़ा,खतिगांव अघौरा, मल्लागरखा बेरीनाग, ग्वाडी खतिगांव के बीच खेले गए जिनमें टुंडा, मल्लगरखा, बौराणी, बेरीनाग, खतीगांव,बेरीनाग व ग्वाड़ी की टीमें विजयी रही। बौराणी,टुंडा,दिल्ली, मुज्जफरनगर की टीमें खबर लिखे जाने तक खेल रही थीं। रेफरी वीरेंद्र सिंह व मोहन ग्वासीकोटी थे। बुधवार को सेमी फाइनल व फाइनल खेले जाएंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  65 साल के बुजुर्ग दरिंदे ने दो साल की बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

हाटकाला एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष धीरेंद्र बिष्ट व उपाध्यक्ष शंकर लाल शाह उर्फ लवली ने बताया मंगलवार की रात्रि गायक कैलाश कुमार एंड पार्टी व रेहान ग्रुप अल्मोड़ा द्वारा ब्यालपाटा मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धूम रहेगी। महोत्सव में शांति व्यवस्था के लिए थाना पुलिस व हाट गांव के समस्त युवा मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119