गर्वमेंट पैंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का तहसील मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू

खबर शेयर करें

एसआर चंद्रा की रिपोर्ट

भिकियासैंण। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यहां आज से तहसील मुख्यालय भिकियासैंण परिसर में गर्वमेंट पैंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी,जिसमें सल्ट, स्याल्दे, चौखुटिया, भिकियासैंण ब्लाकों के पैंशनरों ने पहुँच कर जम कर सरकार के खिलाफ गौल्डन कार्ड पर हो रही वसूली पर आक्रोश जताया, जिसको लेकर पूरे बाजार में जुलूस निकाल कर जम कर नारेबाजी की। धरना स्थल पर सभी ने एक स्वर में कहा कि सरकार गोल्डन कार्ड के नाम पर बीमा एजैंसी को हर माह -40करोड़ रूपये का लाभ पहुँचा रही है, इस कटौती को बन्द नहीं किया गया तो जध आन्दोलन के साथ -2022.के चुनावों में इसका मुदा बनाया जायेगा। धरने में रामगंगा जिला ईकाई के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने पैंशर्नस की सहमति के बगैर कैशलैस उपचार का शब्जबाग दिखाकर जनवरी 2021 से प्रत्येक पैंशनर्स के खाते से 250 से लेकर 1000 रूपए तक की जबरन कटौती की जा रही है। उन्होंने कहा सरकार द्वारा जारी गोल्डन कार्ड से किसी को कोई लाभ नहीं मिल रहा है वल्कि इस गोल्डन कार्ड के कारण कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। यह प्रदेश भर के कर्मचारियों व पैंशनर्स के साथ धोखा है। उन्होंने ने आगे कहा अभी ग्रामीण क्षेत्रों में 10 प्रतिशत लोगों के भी गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं ऐसा कहा जा रहा है कि बीमा कंपनी कर्मचारियों व पैंशनर्स के बिरोध को देखते हुए यहां से भाग चुकी हैं, जिसके कारण वर्तमान में गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया बन्द हो चुकी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सहायक वन संरक्षक हल्द्वानी निवासी महिला ने पति, ससुर, ननदों और देवर पर शारीरिक, मानसिक उत्पीड़न और दहेज की मांग का लगाया आरोप

लेकिन आज भी कर्मचारियों व पैंशनर्स के खातों से प्रति माह लगभग 40 करोड़ से भी अधिक के धनराशि की कटौती बदस्तूर जारी है। उन्होंने कहा उत्तराखंड में चारों तरफ भ्रष्टाचार का ही बोलबाला है निर्माण कार्यों में कमीशनखोरी नियुक्तियों में उगाई तो आम बात चुकी है अब कर्मचारियों व पैंशनर्स के खातों से जबरन वसूली कर अपनी चहेती बीमा कंपनी को लाभ पहुंचाने की शाजिस की जा रही है। जिसके विरोध में आज से भिकियासैंण तहसील मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करना पडा।
इस मौके पर कुबेर कडा़कोटी, यूडी सत्यवली, गंगा दत्त शर्मा, डा वी डी सती, आनन्द प्रकाश लकचौरा, राम सिंह, किसन सिंह, कैलाश चन्द्र, आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119