ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार शुरू

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण (अल्मोड़ा)। भिकियासैंण और स्याल्दे विकास खण्डों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है।


ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास के आदेश संख्या-02/ ए०पी०सी०/2022-23 द्वारा ग्राम पंचायतों में सचिव का कार्य पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास विभाग में से किसी एक विभाग के कर्मचारी को दिये जाने का विरोध कर रहे हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड की 4000 महिलाओं को टाटा में मिलेंगा नौकरी का अवसर


उक्त निर्णय के पूर्व सभावनाओं को देखते हुए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के प्रदेश संगठन द्वारा पूर्व में भी शासन स्तर पर अपना विरोध दर्ज करवाया गया था। जिसका संज्ञान लिये बिना आदेश निर्गत कर दिया गया, जिस कारण प्रदेश संगठन के आवाहन पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अल्मोड़ा जिला एवं ब्लॉकों की कार्यकारणी द्वारा दिनांक 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धूमधाम से मनाया सातू आठू एवं जन्माष्टमी का पर्व


इसके सम्बन्ध में संगठन के समस्त सदस्य विभिन्न विकासखण्डों एवं विकास भवन / अन्य स्थानों पर शान्तिपूर्ण कार्य बहिष्कार में रहेंगे।
उत्तराखण्ड ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसियेशन का विरोध पत्र (4 पृष्ठ में) संबंधित विभिन्न विभागों और संगठनों के अधिकारियों को भेजा गया है, जिनमें दोनों विकास खण्डों के ब्लॉक प्रमुखों, अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन,
उपजिलाधिकारी भिकियासैण, जिला पंचायतराज अधिकारी अल्मोड़ा, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन अल्मोड़ा को पत्र
भेजा गया है। इस मौके पर विकास खंड भिकियासैण से ललित मोहन सिंह, सुभाष, श्रवण कुमार, विशाल अरोडा़,राजेन्द्र सिंह, पुष्पा बिष्ट, हेमा उपाध्याय, मौ0 नवी, दिनेश कुमार कार्य बहिष्कार पर है। वहीं स्याल्दे विकास खंड से दिलशेर अहमद, आनन्द सिंह, बृजमोहन सिह पवांर, जितेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, किशोर चन्द्र सिंह, गीता रिखाडी़ हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119