भारत नेपाल की सेनाओं ने ऑपरेशन सूर्य किरण के तहत आंतिकयों को आमने सामने की कार्रवाई में मुंह तोड़ जवाब देने का किया अभ्यास-
पिथौरागढ़।भारत नेपाल की सेनाओं ने यहां चल रहे ऑपरेशन सूर्य किरण के तहत आंतिकयों को आमने सामने की कार्रवाई में मुंह तोड़ जवाब देने का अभ्यास किया। इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों ने आतंकियों के ठिकानों की पहचान के साथ उन्हें नष्ट करने का भी प्रशिक्षण लिया।सैन्य क्षेत्र में चल रहे ऑपरेशन सूर्य किरण-15 के तहत हो रहे संयुक्त युद्धाभ्यास में भारत व नेपाल के 600सैनिक भाग ले रहे हैं।
सैनिकों ने आतंकियों के ठिकानों को नष्ट करने के साथ आमने सामने के संघर्ष में उन्हें सबक सिखाने का अभ्यास किया। इस दौरान सैनिकों को युद्ध की आधुनिक तकनीक के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया। युद्धाभ्यास में सैनिकों ने जंगल में स्वयं की सुरक्षा के साथ दुश्मन को जवाब देने का भी अभ्यास किया। बाद में सैनिकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एक दूसरे देश की संस्कृति को समझने का भी प्रयास किया। युद्धाभ्यास के तहत सांयकालीन सत्र में मैत्री बास्केटबॉल का भी आयोजन किया गया। जिसमें दोनों देशों के सैनिकों ने उत्साह से भाग लिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com