इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड विश्व के सबसे बड़े 207 घंटे लगातार चलने वाला कवि सम्मेलन- अल्मोड़ा जिला द्वाराहाट की बेटी को युवा कवियित्री को मिला काव्यश्री सम्मान- अवश्य पढ़ें!

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा संवाददाता
अल्मोड़ा। बुलंदी जज़्बात-ए- कलम बाज़पुर (उत्तराखंड) संस्था के तत्वाधान में 11 जुलाई 2021 से 20 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व के सबसे बड़े 207 घंटे लगातार चलने वाले कवि सम्मेलन के रूप में दर्ज़ भी किया गया। सबसे लंबे 207 घंटे 11 जुलाई से 20 जुलाई तक चलने वाले वर्चुअल कवि सम्मेलन के प्रमाण पत्र बुलंदी संस्था ने वितरित किए। जिसमें उत्तराखंड की बेटी अल्मोड़ा जिले द्वाराहाट निवासी युवा कवियित्री श्रुतिका साह को काव्यश्री सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
207 घंटे तक लगातार चला कार्यक्रम यह कवि सम्मेलन साहित्यिक संस्था रुद्रपुर, उत्तराखंड की ‘बुलंदी जज्बात-ए-कलम’ के सौजन्य से आयोजित किया गया।


यह कवि सम्मेलन 11 से 20 जुलाई तक 11 बजे से आरंभ होकर 20 जुलाई तक लगातार ऑनलाइन चला। जो 207 घंटे लगातार चलने वाले कवि सम्मेलन के रूप में दर्ज़ भी किया गया है। विश्व के सबसे लंबे चलने वाले इस कवि सम्मेलन में देश विदेश के कवियों ने प्रतिभाग किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लैंगिक अपराध के दोषी को 21 वर्ष का कारावास व 18 हजार अर्थदंड


इस कवि सम्मेलन का आयोजन वर्चुअल जूम एप्लीकेशन के माध्यम से किया गया और फेसबुक पर भी प्रसारित किया गया। इसमें देश-विदेश के कवियों ने हिस्सा लिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119