तीन फेरों में होगा गोरखपुर-अमृतसर-गोरखपुर होली विशेष गाड़ियों का संचलन
गोरखपुर 21 फरवरी 2023। रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता के सुविधा हेतु 05005/05006 गोरखपुर-अमृतसर-गोरखपुर साप्ताहिक होली विशेष गाड़ियों का संचलन 03 फेरों के लिए किया जायेगा। 05005 गोरखपुर-अमृतसर साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 03 से 17 मार्च, 2023 प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से तथा 05006 अमृतसर-गोरखपुर साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 04 से 18 मार्च, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से चलाई जाएगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय≤ पर जारी सभी मानकों का पालन करना है।
05005 गोरखपुर-अमृतसर साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 03 से 17 मार्च, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 14.40 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 15.22 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, गोण्डा से 17.15 बजे, बुढ़वल से 18.22 बजे, सीतापुर से 19.55 बजे, बरेली से 23.10 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.53 बजे, सहारनपुर से 04.02 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 04.27 बजे, अम्बाला छावनी से 05.20 बजे, लुधियाना से 07.05 बजे, जलन्धर सिटी से 08.10 बजे तथा व्यास से 08.45 बजे छूटकर अमृतसर 09.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 05006 अमृतसर-गोरखपुर साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 04 से 18 मार्च, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 12.45 बजे प्रस्थान कर व्यास से 13.17 बजे, जलन्धर सिटी से 13.58 बजे, लुधियाना से 15.05 बजे, अम्बाला छावनी से 16.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 17.38 बजे, सहारनपुर से 18.20 बजे, मुरादाबाद से 21.50 बजे, बरेली से 23.14 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.18 बजे, बुढ़वल से 04.42 बजे, गोण्डा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.15 बजे तथा खलीलाबाद से 07.50 बजे छूटकर गोरखपुर 08.50 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com