जागेश्वर में जगदीश बिष्ट ने थामा कांंग्रेस का हाथ- सैकड़ो कार्यकर्ताओंं के साथ ली कांंग्रेस की सदस्यता-

खबर शेयर करें


शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा। ग्राम खांकर सालम में जनसम्पर्क में जनसम्पर्क के दौरान जागेश्वर विधानसभा से कांंग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी गोविन्द सिंह कुंजवाल के कार्यक्रम में जगदीश बिष्ट पूर्व प्रत्याशी विकास खण्ड लमगड़ा द्वारा सैकड़ों कार्यकर्ताओंं के साथ कांंग्रेस की सदस्यता ग्रहण की गयी।विदित हो कि जगदीश बिष्ट पूर्व में हल्द्वानी महाविद्यालय के छात्रनेता भी रह चुके हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पत्रकार पर हमले को लेकर एनयूजे जताया आक्रोश, चंपावत एसपी को भेजा ज्ञापन

जगदीश बिष्ट तल्ला सालम में भारतीय जनता पार्टी के स्तम्भ के रूप में भी जाने जाते हैं।इससे पूर्व भाजपा ने उन्हें विकास खण्ड लमगड़ा में पंचायत चुनाव में ब्लाक प्रमुख के प्रत्याशी के रूप में भी उतारा था।संगठन द्वारा साथ ना दिए जाने से रूष्ट होकर आज उन्होंने कांंग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।उन्होंने कांंग्रेस प्रत्याशी गोविन्द सिंह कुंजवाल को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अपना शत प्रतिशत देने का भी आश्वासन दिया।जगदीश बिष्ट पूर्व में विद्यार्थी जीवन से एबीवीपी के कार्यकर्ता,नगर सह मंत्री अभाविप,कालेज मंत्री अभाविप,कॉलेज अध्यक्ष अभाविप,छात्र संघ अध्यक्ष कॉलेज हल्द्वानी 2011,प्रदेश कार्यकारिणी एबीवीपी,जिला संयोजक एबीवीपी जिला नैनीताल,2013 में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य,2014 में जिला पंचायत प्रत्याशी भाजपा,भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री अल्मोड़ा,लोकसभा सह मीडिया प्रभारी अल्मोड़ा पिथौरागढ़,2019 में लमगड़ा ब्लॉक से भारतीय जनता पार्टी के ब्लाक प्रमुख के अधिकृत प्रत्याशी रहे,वर्तमान में क्षेत्र पंचायत सदस्य विकासखंड लमगड़ा हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कोविड-19 वैक्सीन के कारण युवाओं की हो रही मौत के मामले में एम्स-आईसीएमआर की रिपोर्ट में यह वजह आई सामने

इस अवसर पर ब्लाक कांंग्रेस अध्यक्ष दीवान सतवाल,ब्लाक अध्यक्ष गिरीश जोशी,पान सिंह बर्गली,रमेश बिष्ट,चन्दन बिष्ट,विनीत,कुन्दन कुंजवाल, अर्जुन मेहरा,कृष्ण कुमार कोहली,प्रदीप बिष्ट, गोपाल महरा,नवीन कोहली,हरीश गहतोड़ी,भुवन मेहरा,दीवान सिंह मेहरा आदि उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119