रामनवमी पर घरों से लेकर मंदिरों तक हुआ विधि विधान से कन्या पूजन –

खबर शेयर करें

एसआर चंद्रा की रिपोर्ट

भिकियासैंण। शारदीय नवरात्र के अवसर पर रामनवमी को घरों व मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गये। माता के मंदिरों में भक्तों ने पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। नौ दुर्गा कालिका धाम बासोट में भी बड़ी संख्या में लोगों ने पहु़चकर नौ दुर्गा के विभिन्न रूपों के दर्शन किये।यहां कन्या पूजन भी मंदिर समिति द्वारा किया गया

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मैक्स चालक का दिल का दौरा पडऩे से मौत - बागेश्वर से सवारी लेकर आ रहा था गरुड़  

साथ ही मंदिर में हो रही भागवत कथा में ब्यास ज्योत्सना पाण्डेय ने नौ दुर्गा की महिमा,आज के दिन कन्या पूजन के माहत्मय सहित नौ दिन से चले आ रहे व्रतों के उदापन के विधि विधान को बताया है। जिन घरों में नवरात्र लिये जा रहे थे वहां हवन पूजा के साथ नौ कन्याओं की पूजा कर उनको भोजन कराया गया। काली मंदिर दयोरापानी में भी भंडारे का आयोजन किया गया।
आदिशक्ति मानिलादेवी मंदिर, झूलादेवी, दूनागिरी , नैथनादेवी, गर्जिया देवी, मंदिर पूरे दिन मॉ के जयकारों से गुंजयमान रहे हैं। इसके अलावा भूमिया मंदिर ब्लाक के पास में भी भंडारा किया गया यहां विधायक करन माहरा सहित अनेकों लोगों ने प्रसाद लिया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119