काशी विश्वनाथ टैक्सटाइल कंपनी की बस पलटी, एक की मौत 28 घायल

खबर शेयर करें

काशीपुर। शनिवार सुबह श्रमिकों से भरी बस के अचानक पलट जाने से एक श्रमिक की मौत हो गई, और 28 से अधिक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

सूचना मिलने पर तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को एलडी भट्टी सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है ।

ड्राइवर को आई झपकी

गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को अलग-अलग निजी अस्पतालों के लिए रेफर कर दिया गया है। बस पलटने का कारण ड्राइवर को नींद आने वजह बताया जा रहा है। पुलिस हादसे की जांच करने के लिए जुट गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पिथौरागढ़ के व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

काशीपुर- रामनगर रोड स्थित काशी विश्वनाथ टेक्सटाइल कंपनी है। जिसमें हजारों की संख्या में श्रमिक काम करते हैं। जिनको लाने और छोड़ने के लिए कंपनी द्वारा बस लगाई गई है उसी बस में हादसा हुआ है।

श्रमिकों से भरी बस में ज्यादातर महिला श्रमिक सवार थीं। जिसमें घायल रुखसाना पत्नी नवाब जान निवासी प्रतापपुर, मीनू पत्नी उदल सिंह निवासी चिलकिया, बसंती पत्नी रवि सिंह निवासी चिलकाना, मीना पत्नी आलम सिंह रावत, पूजा पत्नी महेंद्र सिंह, हरदुआ पत्नी विकास निवासी हिम्मतपुर, अर्चना पत्नी जितेंद्र कुमार निवासी तिरुमला, सत्येंद्र पुत्र चंचल सिंह निवासी पीरूमदारा, चंद्रपाल पुत्र महिपाल निवासी पीरूमदारा, सुनीता पत्नी राजेंद्र निवासी रामनगर, भगवती पुत्री सुरेश निवासी चिल्किया टांडा आदि गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका अलग-अलग सरकार अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो जुड़वा नाबालिग बहनों के साथ छेड़खानी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

शनिवार सुबह शिवांगी कंपनी की बस यूके 04 सीए 0137 का चालक रामनगर से श्रमिकों को बैठाते हुए काशीपुर की तरफ फैक्ट्री को आ रहा था। इस दौरान रामनगर रोड स्थित धनौरी पट्टी गांव के पास सुबह लगभग 6:45 बजे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार करीब 45 से अधिक श्रमिक घायल हो गए। इसमें गौशाला मोड़ सैनिक कालोनी निवासी 30 वर्षीय सनी पुत्र शंकर प्रसाद की मौत हो गई। जबकि, अन्य करीब 28 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119