खजान गुड्डू ने बनकोट क्षेत्र के दुरस्त गांवो का किया तूफानी भ्रमण

खबर शेयर करें

हरगोविंद रावल की रिपोर्ट

जगह जगह ग्रामीणों ने स्वागत किया कांग्रेस नेता का

गंगोलीहाट विकास खंड के दुरस्त गांवो का मंगलवार को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान चंद्र गुड्डू ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ में गंगोलीहाट विधानसभा के दूरस्त गांव नायल, फटयाली,काकड़ा,तल्लीनायल, बनकोट का तूफानी भ्रमण किया। इस दौरान गांव गांव ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।

मंगलवार को गंगोलीहाट से उनका काफिला राईआगर, बासपटान, गड़ाईगंगोली से दुरस्त गांवों मे पहुंचा। उन्होंने वहां क्षेत्र की तमाम समस्याओं को लेकर सीधा संवाद किया। तथा समस्याओं के समाधान के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया। उन्होने बताया कि इस क्षेत्र की तमाम समस्याओं का समाधान कांग्रेस के समय मे ही हुआ है। इस दौरान उनके साथ में बनकोट मंडल अध्यक्ष कांग्रेस नेता भोला भाई, रमेश राम पूर्व प्रधान, बसंत शर्मा, जगदीश शर्मा, कमल शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष बाला दत्त, कैप्टन लक्ष्मी दत्त, नरेश शर्मा, राजेश शर्मा, मनोज शर्मा, पितांबर शर्मा, उमापति शर्मा, सूबेदार गोकुल शर्मा, हेमंत कुमार, एडवोकेट हिरेंद्र रावल, पूर्व ब्लाक सेवादल अध्यक्ष धर्मेंद्र मेहरा, हिमांशु आगरी ,विधानसभा मीडिया संयोजक, पंकज पिंटू, रतनलाल दरभंगा, प्रकाश कुमार, भुवन चंद जोशी, हिमांशु नैनवाल, जीवन नेनवाल, हेम कुमार पूर्व प्रधान,पवन टम्टा पूर्व कनिष्क प्रमुख,मनीष कुमार,गोविंद भोर्याल, क्रिस कुमार, नंदन मेहरा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  प्रधानमंत्री आवास योजना साकार कर रही घर का सपना- योजना के दूसरे चरण में उत्तराखंड के लोगों को मिलेगा अधिक अनुदान

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119