हल्द्वानी तहसील में अनियमितताओं पर बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार मनीषा बिष्ट पद से हटाई गईं

हल्द्वानी। तहसील हल्द्वानी में लगातार मिल रही शिकायतों और कुमाऊं आयुक्त के निरीक्षण में पाई गई अनियमितताओं के बाद जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी ने तहसीलदार मनीषा बिष्ट को तत्काल प्रभाव से पद से स्थानांतरित कर दिया है। साथ ही उनके विरुद्ध विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज की गई है।
जून 2025 में डीएम द्वारा किए गए वार्षिक निरीक्षण में भी तहसीलदार कार्यालय और न्यायालय कार्य में गंभीर अनियमितताएं सामने आई थीं। चेतावनी और एक माह का समय दिए जाने के बावजूद सुधार नहीं होने पर यह कार्रवाई की गई है।
इसके अलावा सर्वे कानूनगो अशरफ अली को भी उनके पद से हटाते हुए मूल जनपद ऊधम सिंह नगर भेजा गया है। उनके निलंबन की संस्तुति नियुक्ति प्राधिकारी को भेजी गई है। तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो भगवत बिष्ट का भी तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया गया है।
प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि लापरवाही और अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com