श्रीनगर गढ़वाल में बड़ा सड़क हादसा, छह लोगों में से पांच लोगों की मौत

Ad
खबर शेयर करें

श्रीनगर गढ़वाल। टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में बागवान के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शनिवार को एक थार एसयूवी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरने के बाद थार वाहन अलकनंदा में समा गया। गाड़ी में 6 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। हादसे में तीन किशोरों और एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें चार फरीदाबाद के थे।


दुर्घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ के जवानों के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया। शुरुआती रेस्क्यू ऑपरेशन में एक महिला को खाई से बाहर निकाल लिया गया था। उसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उपनल के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू : सीएम धामी  -बेटी की शादी को मिलेंगे 50 हजार रुपये


थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल रावत ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल बचाव दल रवाना किया गया। राहत-बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आ रही थी। खाई काफी गहरी और दुर्गम थी। गाड़ी के मलबे तक पहुंचने में समय लगा। दुर्घटनास्थल के आसपास के स्थानीय ग्रामीणों ने भी राहत कार्य में पुलिस की मदद की।


चश्मदीदों के अनुसार जब हादसा हुआ तो  गाड़ी में चार से पांच लोग सवार थे। जब एसडीआरएफ ने थार सवार एक महिला का अलकनंदा से रेस्क्यू किया तो पता चला कि उसमें कुल 6 लोग सवार थे। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ और पुलिस का सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन कई घंटे चला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थार पर अप्लाइ फॉर नंबर लिखा है। इससे पता चल रहा है कि ये कार नई-नई खरीदी गई है। पुलिस ने कार सवारों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राह चलते महिला का पर्स छीनने में दो आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद के 5 लोगों की मौत: पुलिस ने बताया कि इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। इनमें सभी फरीदाबाद के रहने वाले हैं। ये लोग अपने परिवार के साथ थार एसयूवी से धारी देवी दर्शन हेतु जा रहे थे। थाना देवप्रयाग क्षेत्र अंतर्गत बादशाह होटल के पास उनकी थार लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गई। स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर अनीता नाम की महिला को बचा लिया गया। उन्हें इलाज हेतु बेस अस्पताल श्रीनगर भेज दिया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पति की हत्यारोपी मुस्कान को चार से छह हफ्ते का गर्भ -अल्ट्रासाउंड के लिए 20 दिन बाद जेल से बाहर लाई गई

मृतकों के नाम:
1- सुनील गुसाईं निवासी फरीदाबाद
2- मीनू पत्नी सुनील निवासी फरीदाबाद
3- सुजल पुत्र सुनील निवासी फरीदाबाद
4- नुक्कू पुत्र सुनील निवासी फरीदाबाद
5- आदित्य पुत्र मदन निवासी फरीदाबाद

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119