प्रधानाचार्य की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

खबर शेयर करें

सितारगंज।सरकारी स्कूल में बच्चों के भोजन के लिए आया राशन, बर्तन, सिलेंडर और अन्य सामान चोर चुरा ले गए। प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम की प्रधानाचार्य पूनम मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि  23 जून को वह कुछ आवश्यक पत्रजात लेने गई थी। उन्होंने विद्यालय की भोजनमाताओं को साफ सफाई के लिये बुला लिया।

मुख्य गेट से भीतर घुसने पर देखा कि उनके कक्ष व स्टाफ रूम का ताला टूटा हुआ था। किचन और रसोई के भंडारग्रह का ताला भी टूटा हुआ मिला।  चोर 3 भरे सिलेंडर, 2 भगोने, कुकर, बच्चों की खेल सामग्री, बच्चों का ब्रांस बैंड व करीब 3 क्विटल चावल चुरा ले गये। चोरी हुए सामान की सूचना उप शिक्षा अधिकारी को भी दी गई। पुलिस ने सरकारी स्कूल से भोजन बर्तन व अन्य सामान चुराने के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गौधाम हल्दूचौड़ में भजन कीर्तनों का दौर जारी -रात 12:00 बजे होगा श्रीकृष्ण प्रकटोत्सव
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119