विधायक सल्ट जीना ने मछोड़ मंडल के कई गांवों में किया जनसंपर्क-

खबर शेयर करें

नव निर्वाचित विधायक का किया लोगों ने स्वागत-

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। नवनिर्वाचित विधायक सल्ट महेश जीना ने मछोड मण्डल में कयी जगह भ्रमण किया, जहां उनके पहुंचने पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम घट्टी, लुहेडा, हरड़ा, भौनखाल, कोठलगांव, कोटली,नगचूला अन्य विभिन्न स्थानों पर विधायक महेश जीना का फूल मालाओं से जोर दार स्वागत किया,और महेश जीना जिन्दा बाद के नारे लगाये। भ्रमण के दौरान ग्राम भौनखाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आई हॉस्पिटल में कार्यरत नर्स रहस्यमय परिस्थितियों में लापता

जिसमें विधायक महेश जीना ने कहा गुजुरकोट मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं भवानी देबी पेयजल योजना का कार्य जल्द ही पूरा होने वाला है। वही उन्होने आईएमपीसीएल मोहान कम्पनी में क्षेत्र के लोगों की भर्ती कराने का भी प्रयास करने की बात कही। तडम मोटर मार्ग, हरड़ा – भिकियासैंण मोटर मार्ग की‌ सर्वे हो गई है, जल्दी ही ‌धरातल पर लाने में प्रयासरत हूंँ ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गंगोलीहाट की रामलीला में रावण का वध, भगवान विष्णु के विराट रूप का हुआ भव्य मंचन

इस कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष हरीश कोटिया, जिला पंचायत सदस्य मोहित नेगी, महामंत्री डिगम्बर दत्त, सत्यवली, प्रधान कमला रावत, मोहिनी मौलखी, गोविंद सिंह, सुरेश कडा़कोटी, धीरेन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह, हरीराम आर्या, हरीश खन्तावाल, चन्दन मनराल,जीवन सिंह आदि पदाधिकारी, कार्यकर्ता गण एवं क्षेत्रीय जनता भारी संख्या में उपस्थित रही।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119