सनणा- मलिहारी मोटर मार्ग के डामरीकरण का विधायक जीना ने किया शुभारंभ-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। सल्ट के विधायक महेश जीना ने आज मानिला मण्डल के सनणा- मलिहारी मोटर मार्ग के स्टेज-2 सोलिंग व डामरीकरण का रिबन काटकर शुभारंभ किया। यह मोटर मार्ग लगभग 10.3 किमी जो 550.41 लाख रुपये के लागत से एनपी सीसी के अन्तर्गत बन रही है । इस मोटर मार्ग से ग्राम सनणा,कुमना, गहणा, सांछखोली, मलिहारी, नहाण आदि क्षेत्रवाशी से लाभान्वित होगें। स्व० सुरेन्द्र जीना के अथक प्रयास से बनाई गई है,जो उनके कदमों को उनके बड़े भाई विधायक महेश जीना आगे बढ़ाने का काम कर रहै हैं। इसके पश्चात विधायक महेश जीना ने लखरकोट से बुराशपानी मोटर मार्ग का डामरीकरण का भी भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मरम्मत के लिए लाया जा रहा हेलीकॉप्टर केदारनाथ के पास पहाड़ियों में गिरा...

जिसकी लम्बाई 5.50 किमी जो रूपये 267.67 लाख की धनराशि से बनकर तैयार होगा।विधायक महेश जीना ने कहा मेंने यह लखरकोट- बुराशपानी मोटर मार्ग का स्टेज एक और स्टेज दो भूमि पूजन अपने ही कार्यकाल में शुरू किया है, तथा अपने छोटे भाई के सभी छूटे हुए कार्य को पूरा करने में प्रयासरत हूँ, जितनी भी रोडे भाई स्व0 सुरेन्द्र जीना ने काटी है, उन्में जल्दी ही डामरीकरण किया जाएगा।इस कार्य के लिए विधायक महेश जीना का क्षेत्रीय जनता ने बधाई के साथ शुभकामनाएं दी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिग युवती से छेड़खानी का आरोपी मण्डल अध्यक्ष भाजपा से निष्कासित

इस कार्यक्रम में महेंद्र प्रताप सिंह, सुरेन्द्र सिंह अध्यक्ष भाजयुमो, मण्डल अध्यक्ष देवीदत्त शर्मा, मनवर नेगी, प्रधान दुगोलीबाग शंकर सिंह, प्रधान मजगांव चन्दन सिंह, नरेंद्र सिंह,प्रधान सराईखेत जगत सिंह, प्रधान खडकू भनेरिया सूरज सिंह, प्रताप सिंह, मेहरबान सिंह, जसूली देवी, विमला देवी, दर्शनी देवी, साकमा देवी, कमला देवी, गोविन्द सिंह, मंगल सिंह,बचे सिंह, गंगासिंह बंगारी, तेक सिंह, मान सिंह, समेत कई जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहीl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119