मुखानी से लापता नाबालिग की दिल्ली में लोकेशन मिली

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मुखानी थानाक्षेत्र से लापता एक नाबालिग छात्रा की पुलिस को दिल्ली में लोकेशन मिली है। एसओ विजय मेहता ने बताया कि एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 16 साल की बेटी छह जनवरी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ घर से चली गई है। आरोप लगाया कि उसकी बेटी को बहला फुसलाकर ले जाया गया है।

उसके साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की परिवार ने आशंका जताई है। परिजनों ने कहा कि उन्होंने आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी है, जिसमें एक युवक उनकी बेटी के साथ जाता हुआ दिखाई दे रहा है। परिजनों ने उचित कार्रवाई की पुलिस से मांग की है। इधर, पुलिस ने फतेहपुर निवासी परिवार की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया जांच में नाबालिग की लोकेशन दिल्ली में मिली है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119