महाकाली महोत्सव का हुआ खूबसूरत आगाज, विधायक टम्टा ने किया उदघाटन, -महोत्सव के लिए एक लाख की घोषणा

खबर शेयर करें


कविता रावल
गंगोलीहाट के जीआईसी मैदान में तीन दिवसीय महाकाली महोत्सव का शुक्रवार की शाम 7 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर विधायक फकीर राम टमटा ने विधिवत उदघाटन किया। विधायक ने कहा इस तरह के आयोजनों से क्षेत्रीय कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। वही उन्होंने महोत्सव समिति को एक लाख रुपए देने की घोषणा की और जीआईसी मैदान के सुधारीकरण का आश्वासन दिया। उदघाटन की शुरुवात स्थानीय कलाकारों, ग्रूव अप डांस स्टूडियो व मां महाकाली शारदे संगीत अकादमी के कलाकारों ने भजन संध्या एवम लोक संस्कृति की प्रस्तुति देकर आरंभ किया। वही स्टार नाइट के कलाकारों ने देर रात 9 बजे से दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर किया।

जिसमें कमलजीत ठकरियाल, कैलाश कुमार व विनोद आर्या शामिल रहे। वही समिति ने अतिथियों व कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किए । उदघाटन के अवसर पर महोत्सव के अध्यक्ष मुकेश रावल ने मुख्य अतिथि विधायक फकीर राम टमटा, विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष जयश्री पाठक, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भगवती मेहरा, नगर अध्यक्ष रमेश बोरा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विमल रावल, विधायक प्रतिनिधि कृष्ण सिंह बोहरा, भगवान बिष्ट, दयाल कुमार, भगवान सिंह नेगी,प्रदीप कोठरी, वसंत प्रसाद, गौरव बोरा,दीपक बोरा,जितेंद्र सिंह देउपा व हरी दुर्गापाल को बैज अलंकृत कर सम्मानित किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119