महाशिवरात्रि को विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर में लगेगा मेला- देश विदेश से पहुंचेंगे भक्त-
गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर में 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर जोर शोर से मंदिर कमेटी लगी हुई है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नीलम भंडारी ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर पाताल भुवनेश्वर में सदियों से विशाल मेला लगता है।
वही महाशिवरात्रि के दिन देश विदेश से शिव भक्त बड़ी मात्रा में पाताल भुवनेश्वर के दर्शन को आते हैं और शिवरात्रि के दिन शाम को निकलने वाली शिव बारात व झांकी में कई गांव के लोग सम्मिलित होते हैं जिनमें भंडारी, रावल, गुरो, दसोनी, देउपा ,भूल जाति के लोग सम्मिलित होते हैं । महाशिवरात्रि के दिन वृद्ध भुवनेश्वर से पाताल भुवनेश्वर गुफा तक झांकी जाती है उसके बाद गुफा के भीतर भगवान शंकर को महा भोग लगता है । मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नीलम भंडारी ने महाशिवरात्रि के दिन महाभोग में भाग लेने के लिए सभी शिव भक्तों से आने की अपील की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com