महावीर रामलीला में मेघनाथ, कुंभकरण, अहि रावण व रावण का वध, -कस्तूरबा गांधी के बच्चो ने दिखाए रंगारंग कार्यक्रम

खबर शेयर करें


कविता रावल
महावीर रामलीला दशाईथल मंचन के द्वादश दिवस पर कुंभकर्ण रावण संवाद , राम द्वारा कुंभकर्ण का वध , मेघनाथ लक्ष्मण का संवाद , लक्ष्मण द्वारा मेघनाथ का वध , सुलोचना के विलाप ने दर्शकों को भाउक कर दिया । तत्पश्चात रावण व अहि रावण का संवाद , हनुमान द्वारा अहि रावण का वध , राम द्वारा रावण वध तक मंचन हुवा । वही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका इंटर कालेज दशाईथल की बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी ।

कमेटी के अध्यक्ष बृजेश चौबे, सचिव राजेंद्र लाल बर्मा , उपाध्यक्ष केशर सिंह , कोषाध्यक्ष महेंद्र बर्मा , मंत्री संजय पंत ने मुख्य अतिथि हरगोविंद रावल, पुष्कर गुरचन , विशिष्ट अतिथि रेनू साह वार्डन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को मोमेंटो प्रदान कर बैज अलंकृत कर सम्मानित किया । महावीर रामलीला में वक्ता मैनेजर शेखर पंत , हरमोनियम वादक विजय बर्मा तबला वादक प्रमोद पंत , मेकप मैन मनोज लाल बर्मा , जितेंद्र बर्मा, रमेश लाल बर्मा , संरक्षक बिरेंद्र सिंह मेहरा बल्लू दा , मनोज लाल बर्मा पूर्व प्रधान विशेष सहयोग कर रहे हैं । वही इस बार महावीर रामलीला कमेटी 29 अक्तूबर रविवार को शोभा यात्रा का आयोजन करेगी । इस वर्ष की रामलीला में मुख्य पात्र राम का अभिनय सूरज पांडेय, लक्ष्मण तनुज पांडेय, भरत अमित मेहरा , शत्रुघ्न दीपक नेगी , सीता अमित उप्रेती , हनुमान हरीश सिंह , दशरथ हरीश सिंह , जनक सोबन सिंह मेहरा , सुनयना कमलेश पाठक , रावण जीवन सिंह मेहरा , कुंभकर्ण धर्मेंद्र सिंह मेहरा , मेघनाथ हरीश भंडारी , विभीषण निखिलेश वर्मा , सूर्पनखा निखिलेश बर्मा , कैकई हेम पंत व सुलोचना का अभिनय कमलेश पाठक ने किया ।महावीर रामलीला कमेटी दशाईथल के अध्यक्ष ब्रजेश चौबे ने शोभा यात्रा में सभी लोगों से आने की अपील की है ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119