एवर ग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की महिमा जोशी ने 96.4% अंकों के साथ कक्षा 10 में हासिल की शानदार सफलता

खबर शेयर करें

हल्द्वानी, 13 मई। एवर ग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तुलारामपुर की छात्रा महिमा जोशी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 की परीक्षा में 96.4% अंक प्राप्त कर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। महिमा की इस शानदार उपलब्धि ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व महसूस कराया है।

महिमा जोशी के पिता भगवती प्रसाद जोशी, एक दुकानदार हैं। महिमा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और निरंतर मेहनत को दिया है। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता का साथ और शिक्षकों का मार्गदर्शन ही मेरी सफलता की वजह है। भविष्य में मैं विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हूँ और देश की सेवा करना चाहती हूँ।”

महिमा ने सभी विषयों—गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी—में बेहतरीन अंक अर्जित किए हैं। उनकी यह सफलता अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास का प्रमाण है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आंचल दुग्ध संघ में 79वें आज़ादी के जश्न में कुमाऊनी गीतों की गूंज, नन्हे-मुन्नों व देशभक्ति में रंगे प्रतिभागियों का किया सम्मान

विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकगणों ने महिमा को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य महोदय ने कहा, “महिमा की मेहनत और लगन अन्य छात्रों के लिए एक प्रेरणा है।”


महिमा जोशी की इस उपलब्धि पर डॉक्टर प्रकाश धामी, डॉक्टर योगेंद्र नेगी, पूर्व सैनिक पुष्कर सिंह धामी सहित धौलाखेड़ा के कई गणमान्य व्यक्तियों ने खुशी जाहिर कर शुभकामनाएं दी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119