पीटीसी कर्मी के मौत मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

बागेश्वर। तहसील के कभड़ा निवासी पीटीसी कर्मचारी के मौत के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर गांव के ही पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बीते बुधवार रात पीटीसी कर्मचारी नंदन सिंह मेहता पुत्र स्व. हिम्मत सिंह का खून से लथपथ शव बैषाणी गधेरे से बरामद हुआ था। सूचना के बाद पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा। उसके बाद सरयू-गोमती संगम पर उनकी अंत्येष्टि की गई। शुक्रवार को मामले में कभड़ा निवासी मृतक के पुत्र पंकज मेहता ने झिरौली थाने में तहरीर सौंपी है।

इसमें उन्होंने पिता की मौत के लिए गांव के ही शेर सिंह पुत्र बीर सिंह व बलवंत सिंह पुत्र शेर सिंह पर हत्या करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302/201 में मामला दर्ज किया गया है। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी कर रहे हैं। सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा में उत्साहपूर्वक मनाया कुमाउंनी भाषा दिवस
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119