मनचले ने पुलिस चौकी के सामने ही महिला से की छेड़छाड़ -साहसी महिला ने करारा जवाब देकर उसे सड़क पर ही दौड़ाया

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शहर भर में ऑपरेशन रोमियो अभियान चलाकर शोहदों को सबक सिखाने के पुलिसिया दंभ की उस समय हवा निकल गयी जब एक शोहदे ने पुलिस चौकी के सामने ही महिला से छेड़छाड़ कर दी। इतना ही नहीं युवक ने महिला को साथ चलने की बात भी कह डाली। महिला ने भी शोहदे को करारा जवाब दिया और पत्थर पकड़कर उसे सड़क पर ही दौड़ा दिया। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

टीपी नगर चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला बीती देर शाम अपने पति को तलाशने के लिए निकली थी। पुलिस के अनुसार रात करीब 8 बजे महिला जब टीपी नगर चौकी के बगल में स्थित पालम सिटी पहुंची तो एक स्कूटी सवार शोहदे ने उसका रास्ता रोक लिया और महिला के हाथ में एक हजार रुपए थमाकर साथ चलने की पेशकश कर डाली। जब महिला ने इसका विरोध तो वह जोर जबरदस्ती पर उतर गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  तंदूरी चाय की दुकान में चाय की चुस्की के साथ नौ जुआरियों को एसओजी व कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

महिला ने शोर भी मचाया, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया। उसे सबक सिखाने के लिए महिला ने हिम्मत से काम लिया और उसने सड़क से पत्थर उठा कर उसे ही सड़क पर दौड़ा दिया। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119