गंगोलीहाट हाटकालिका मंदिर में हो रही नाबालिग की शादी रुकवाई
गंगोलीहाट स्थित हाटकालिका मंदिर में एक नाबालिग की शादी की की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए परिसर में पहुंचकर नाबालिग की शादी को रुकवा कर परिजनों की काउंसिलिंग कर बाल विवाह कानून की जानकारी दी। गंगोलीहाट पुलिस को सूचना मिली कि हाट कालिका मंदिर में एक नाबालिग लड़की की शादी के लिए तैयारी की जा रही है।
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी व टीम ने संबंधित स्थान पर छापेमारी की और शादी की तैयारियों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए मौके पर मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की। पुलिस टीम ने दोनों पक्षों की काउंसिलिंग की तथा संबन्धित लड़का व लड़की के परिजनों को बताया कि लड़के की उम्र 20 वर्ष तथा दस्तावेजों के आधार पर लड़की की उम्र 16 वर्ष है। पुलिस ने उन्हें कानून की जानकारी दी। दोनों परिवारों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बालिग होने पर ही उनकी शादी करने का आशवासन दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी, निरीक्षक नरेन्द्र पाठक, हेड कांस्टेबल देश दीपक सिंह, महिला आरक्षी ज्योति कपकोटी, रवि कुमार व मनीष चंद्र शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com