गृह क्लेश के चलते विवाहिता ने लगाई फांसी
रुद्रपुर। गृह क्लेश के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 29 वर्षीय गीता का विवाह 10 वर्ष पूर्व विनीत निवासी बंडिया वार्ड 4 किच्छा के साथ हुआ था। विनीत शादी बारातों में हलवाई का काम करता है।
बताया जा रहा है कि रविवार को दोनों पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था। एसएसआई सतीश शर्मा ने बताया कि विनीत अपनी पत्नी गीता को लेकर सीएचसी पहुंचा था। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विनीत ने पुलिस को बताया कि वह अपने काम पर गया हुआ था, उसके बच्चे छत पर खेल रहे थे। इस दौरान गीता ने दुपट्टे के फंदे से कमरे में छत के पंखे से फांसी लगा ली। पुलिस ने गीता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसएसआई ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिर्पोट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com