महाकाली महोत्सव के समापन पर मशकबीन दिल्ली की टीम ने समा बांधा
–देर रात्रि लकी ड्रा निकाले गए
कविता रावल
महाकाली महोत्सव में तीसरी व समापन की शाम मशकबीन स्टूडियो नई दिल्ली के कलाकारों के नाम रही। जहां माया उपाध्याय,राकेश खनवाल,ललित गित्यार व पन्नू गुसाई ने अपने कुमाऊंनी व गढ़वाली गीतों से सबका मन मोहा वहीं रितु, हिमांशु आर्या व श्वेता महरा ने अपनी प्रस्तुतियों ने समां बांधा। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान चंद्र “गुड्डू” व विशिष्ट अतिथि पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी बी०एस० नेगी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्कृति विभाग से आए ज्वालेश्वर सांस्कृतिक समिति पिथौरागढ़ के कलाकारों ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रमों की शुरूआत की। दिल्ली से आए विनोद आर्या ने भजनों व गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। पन्नू गुसाई ने “हिलमा चांदी को बटना ….” गाकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर किया। दिल्ली से आए कलाकारों की प्रस्तुति “अघोरी शिव तांडव” विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। देर रात लक्की ड्राॅ निकाला गया ।
म्यूजिक की व्यवस्था कल्याण बोरा ग्रुप द्वारा की गई है जबकि लाइट एवं साउंड की बेहतरीन व्यवस्था यूनिक साउंड हल्द्वानी हरीश कांडपाल द्वारा की गई है। महोत्सव में समिति के हिरेंद्र रावल ,नरेंद्र रावल, जीवन बुगला बब्लू, गजेंद्र रावल, त्रिभुवन बिष्ट ,जीवन नेगी, संजय रावल, षष्टी रावल , सूबेदार मोहन सिंह रावल ,विजय खत्री , आदि लोगों ने पूर्ण सहयोग किया । समिति के अध्यक्ष मुकेश रावल ने महोत्सव के सफल आयोजन व सहयोग के लिए सभी सहयोग कर्तावों का आभार व्यक्त किया । शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना अध्यक्ष मंगल सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस व रावल गांव के युवाओं ने तीन दिन तक पूर्ण सहयोग किया ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com