नवी मुंबई में भीषण अग्निकांड: चार की मौत, 10 घायल

खबर शेयर करें

नवी मुंबई (महाराष्ट्र)। सोमवार देर रात वाशी इलाके के सेक्टर-14 स्थित एमजीएम कॉम्प्लेक्स के रहेजा रेजीडेंसी में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार, आग रात करीब साढ़े 12 बजे इमारत की 10वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में लगी, जो देखते ही देखते 11वीं और 12वीं मंजिल तक फैल गई।

इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं, एक पुरुष और छह साल की बच्ची शामिल हैं, जबकि 10 अन्य लोग झुलसकर घायल हो गए। घायलों को वाशी के दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आठ गाड़ियां और करीब 40 फायरमैन मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह करीब चार बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119