स्कूल में बच्चों से कर धुला रहे थे मास्टर साहब – सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक निलंबित

खबर शेयर करें

चमोली। जनपद के थराली विकासखंड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनीधार (गोविंठा) के सहायक अध्यापक को छात्रों से निजी कार धुलवाने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक घनश्याम तिवाड़ी का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह विद्यालय के छात्रों से अपनी निजी कार धुलवा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) धर्म सिंह रावत ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर तिवाड़ी के विरुद्ध प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय समय में बच्चों से निजी कार्य करवाना न केवल आचरण नियमावली का उल्लंघन है, बल्कि इससे विभाग की छवि को भी नुकसान पहुंचा है और शिक्षक पद की गरिमा पर आंच आई है। इस घटनाक्रम से छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हुई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  प्रधानमंत्री ने 53 मोबाइल टावरों का किया उद्घाटन, अजय भट्ट ने जताया आभार

निलंबन आदेश के तहत शिक्षक घनश्याम तिवाड़ी को उप शिक्षा अधिकारी, थराली कार्यालय से अटैच किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  डॉ. गोविंद सिंह तितियाल बने हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य

प्रभारी जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने स्वयं 26 सितंबर को यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखा, जिसमें शिक्षक स्कूल परिसर के पास सड़क किनारे खड़ी अपनी कार को छात्रों से धुलवाते हुए नजर आ रहे हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119