भोजन माताओं ने 15 हजार मानदेय की उठाई मांग
पिथौरागढ़। भोजन माता संगठन ने भोजनमाताओं को 15 हजार मानदेय दिए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही एक शिष्टमंडल देहरादून जाकर मुख्यमंत्री से भी वार्ता करेगा। जिलाध्यक्ष जानकी भंडारी की अध्यक्षता में मूनाकोट विकासखंड में बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की। अध्यक्ष भंडारी ने कहा कि जिले में कई भोजनमाताएं ऐसी हैं जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है। विद्यालय से मिलने वाले मानदेय से ही वे अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं। महंगाई के इस दौर में अल्प मानदेय में उनके लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में शासन-प्रशासन को मानदेय में वृद्धि करनी चाहिए, ताकि भोजनमाताओं को राहत मिल सके।
उन्होंने कहा कि जनपद में तेरह सौ भोजन माताओं ने संगठन की सदस्यता ली है। शीघ्र ही सम्मेलन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री को भी इसके लिए आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष रेनू भंडारी, बबीता रावत, देवकी देवी, कौशल्या, लीला, मीना, ललिता, पुष्पा सहित अन्य कई भोजन माताएं मौजूद रहीं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com