मेडिकल कालेज हल्द्वानी में शीघ्र भरे जाएंगे रिक्त पद, मरीजों को मिलेगा लाभ

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी के विभिन्न विभागों में संकाय सदस्यों की नियुक्ति के लिए बुधवार को साक्षात्कार हुए। विभिन्न शहरों से आये 8 संकाय सदस्य साक्षात्कार में शामिल हुए। जनरल सर्जरी विभाग में एसोसिएट प्राफेसर पद में एक अभ्यर्थी, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर पदों में 7 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। इसके अलावा अस्थि रोग विभाग में दो, ईएनटी विभाग में एक, रेडियोलॉजी विभाग में दो और बायोकैमिस्ट्री विभाग में दो अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। बताते चलें कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में कुल संकाय सदस्यों के 123 रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति निकाली गयी थी, जिसमें प्रोफेसर के 11 पद, एसोसिएट प्राफेसर के 43 पद व असिस्टेंट प्रोफेसर के 69 पद शामिल थे।

साक्षातकार में चयन समिति अध्यक्ष एवं हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति डा. हेम चद्रा, चिकि त्सा शिक्षा निदेशक डा. आशुतोष सयाना वर्चुअल शामिल हुए। प्राचार्य डा. अरुण जोशी सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे। प्राचार्य डा. जोशी ने बताया कि आज विभिन्न विभागों में संकाय सदस्यों के रिक्त पदों को भरने के लिए विभिन्न राज्यों से संकाय सदस्यों ने साक्षात्कार में प्रतिभाग किया। उन्होंने आशा जताई कि राजकीय मेडिकल कालेज में संकाय सदस्यों की कमी दूर होगी व मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 15,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ़्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119