आरडी के नाम पर मेडिकल संचालक को दो महिलाओं ने लगाया चूना

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। एक मेडिकल संचालक ने दो महिलाओं पर आरडी खोलने व अवधि पूरी होने पर रकम नहीं लौटाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र में मेडिकल स्टोर चलाने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि छह माह पूर्व दो महिलाएं उनसे मिलने पहुंचीं थीं। उन्होंने अपने को एक संस्था का सदस्य बताया था। स्कीम का झांसा देकर उन्होंने एक हजार रुपये प्रतिदिन की आरडी खुलवा ली।

छह माह बाद जब आरडी की समय सीमा पूरी हुई तो महिलाओं से जमा रकम लौटाने को कहा, लेकिन उन्होंने रुपये वापस नहीं किए। इस पर उन्होंने संस्था की जानकारी लेनी चाही तो महिलाएं आनाकानी करतीं रहीं। मेडिकल संचालक ने कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि जांच की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119