न्याय पंचायत सिनौडा़ के ग्राम सोली में हुई बैठक, कई प्रस्ताव हुए पारित

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। विकास खंड भिकियासैण के न्याय पंचायत सिनौडा़ के ग्राम पंचायत सोली में एक खुली बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रधान रेनू देबी ने की। बैठक में पिछली कार्यवाही पर विचार किया गया। बैठक में जन्म-मृत्यु,विधवा पैंशन, बृद्धा पैशन, परिवार रजिस्टर की नकल, पेयजल, मनरेगा, जल संवर्धन,राशन कार्ड,गौशाला,भूमि सुधार,सीसी मार्ग, बीपीएल,अन्त्योदय कार्ड,सोलर लाईटे आदि बिन्दुओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी सतीश पांडे व ग्राम पंचायत अधिकारी सुभाष चन्द्र ने महाँत्मा गाँधी रोजगार गारंन्टी योजना के तहत विस्तृत जानकारी देकर कहा कि महिला हो या पुरुष उसको -100 दिन का रोजगार दिया जायेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धूमधाम से मनाया सारथी फाउंडेशन का वार्षिकोत्सव

जो आर्थिक रुप से कमजोर परिवार होगा। उन्होने कहा सरकार हर योजनाओं की गाँव – गाँव में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जानकारी दे रहे है, योजनाओं की गुणवत्ता विभाग की पहली प्राथमिकता होगी। इस मौके पर अन्नू शर्मा,पूर्व सरपंच हरी सिंह डंगवाल, दिनेश चंद्र, मोहन राम, जगत राम, केवलानन्द भगत, मोहन चन्द्र कान्डपाल, नन्द राम, चन्द्र, ललित कुमार, धनादेबी, पुष्पा देबी, ऊमा देबी,आगनबाडी़ कार्यकर्ती श्यामा देबी के साथ ही सभी ग्राम वासी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119