मोबाइल टावरों का नियमितीकरण किये जाने के सम्बन्ध में बैठक

खबर शेयर करें

नैनीताल। जिलाधिकारी  धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय नैनीताल में आर डब्लू पॉलिसी के तहत मोबाइल टावरों का नियमितीकरण किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई।  


जिसमें टेलीकॉम, रिलाइन्स, जियो, अमरिकन टेलीकॉम, भारतीय एअरटैल आदि के 161 आवेदन के सिंगल विन्डो पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। जिन आवेदनों का भंलि-भॉति परीक्षण करने के उपरान्त शर्तों के अधीन स्वीकृति देना का निर्णय लिया जायेगा। ई-डिस्ट्रीक मैनेजर विकास द्वारा बताया गया है कि जनपद नैनीताल के अन्तर्गत 52 चिन्हित गॉव में जहॉ पर मोबाइल कनेक्टविटी नहीं है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  योग फर्स्ट प्राइज मनी ताइक्वांडो एवं योग इंटर स्कूल ओपन चैम्पियनशिप में वंश बोरा ने जीता स्वर्ण पदक

इसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने वर्चुवल के माध्यम से भी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से सर्वे करने की विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से निजात मिल सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, सचिव जिला विकास  प्राधिकरण पंकज उपाध्याय के साथ ही नगर निकायों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।   

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119