विधायक डॉ नैनवाल ने चौबटिया निदेशालय का किया भ्रमण-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 12 अप्रैल । रानीखेत विधानसभा के विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान चौबटिया निदेशालय पहुंच कर निदेशालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने उद्यान अधीक्षक से उद्यान के बारे में जानकारी ली व सुझाव मांगे। उन्होंने उद्यान अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में विधायक ने कहा कि चौबटिया गार्डन से हमारा भावात्मक लगाव है। उत्तर प्रदेश के समय स्व गोविन्द बल्लभ पंत जी ने जब इसकी नींव रखी होगी तो उस समय उनकी कितनी बड़ी सोच रहीं होगी। उनका सपना था कि यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा वह अपने पैरों पर खड़े होंगे और जो यहां से पलायन हो रहा है उस पर भी रोक लगेगी। डॉ प्रमोद नैनवाल ने कहा कि हमारा जो यह उद्यान विभाग है, यह विभाग पलायन रोकने और रोजगार देने के लिए मुख्य भूमिका निभा सकता है। इस सम्बन्ध में मैंने माननीय मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री जी से मिलकर अनुरोध किया था कि इसकी बेहतरीय के लिए कुछ क़दम उठाए जाने चाहिए। तों मैं माननीय मुख्यमंत्री और मंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने निर्णायक कदम उठाते हुए यहां के तमाम जो अटेचमेंट थे उनको निरस्त कर शक्त निर्देश दिए हैं।

चौबटिया गार्डन के लिए निर्णायक कदम उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी अपने पद जहां है वहीं आयेंगे। इस अवसर पर मोहन नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, पूर्व छावनी परिषद सदस्य उमेश पाठक, भाजपा कार्यकर्ता गिरीश भगत, संजय पंत, प्रदीप बिष्ट, ग्राम प्रधान मंजीत भगत, आशु भगत सहित चौबटिया निदेशालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119