भिकियासैंण में सैनिक संगठनों ने धूमधाम से मनाया सैनिक दिवस

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण (अल्मोडा़) तहसील मुख्यालय भिकियासैण के अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में पहली बार पूर्व सैनिक संगठन भिकियासैंण ने धूमधाम से सैनिक दिवस मनाया।
इण्टर कालेज के मैदान मैं आयोजित सैनिक दिवस को पूर्व सैनिक संगठन व अर्धसैनिक संगठन भिकियासैंण सहित चौखुटिया, हल्द्वानी, रामनगर, बग्वालीपोखर, द्वाराहाट, रानीखेत, सल्ट, स्याल्दे,देघाट,फल्दाकोट,आदि जगह से आये पूर्व सैनिक व विरांगनाओ ने मिलकर पहली बार सैनिक दिवस मनाया।


आयोजित सैनिक दिवस में अल्मोड़ा से पहुंचे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल योगेन्द्र ने अपने सम्बोधन में सरकार द्वारा सैनिको के लिए चलाईं जा रही योजनाओं के बारे में बिस्तार से जानकारी दी, वहीं हल्द्वानी से पहुंचे पूर्व सैनिक कल्याण के उप प्रवन्धक पुष्कर भण्डारी ने सभी सैनिक संगठनों को एकजुटता के साथ काम करने को कहा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बागेश्वर... सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने वाले दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


विधायक रानीखेत डॉ0 प्रमोद नैलवाल ने सभी को सैनिक दिवस की बनाई देते हुए, सैनिक बिश्राम गृह हेतु पांच लाख रुपए की प्रथम किस्तव 5.लाख रू की अन्तिम किश्त विधायक निधि से देने की बात कही।और उपजिलाधिकारी भिकियासैण को जमीन उपलब्ध करने को कहा।
सल्ट विधायक महेश जीना के प्रतिनिधि हरीराम आर्या ने विधायक की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिया,और क्षेत्र के पूर्व सैनिकों की मदद करने को संगठन से अपील की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  घर से नाराज होकर निकले दो नाबालिग बरेली से बरामद


भिकियासैंण पूर्व सैनिक संगठन ने सभी आये पूर्व सैनिक संगठनों,विरांगनाओं, अतिथियों, सामाजिक कार्यकर्ताऔं व जनप्रतिनिधियों को प्रतीक चिन्ह व शाँल ओढा कर आभार व्यक्त किया। आज के समारोह के मुख्य आकर्षक -19 कुमाँऊ रिजीमेट के जवानों द्वारा बेडू़ पाको बारह मासा की धुन व चौखुटिया से आये छोलिया नृत्य ने व बिभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा।
इस मौके पर बाणनाथ सोसाइटी के सभी सदस्य,कर्नल टीसी पाण्डे,अर्जून सिंह, महेन्द्र सिंह, हवलदार बाग सिंह,कुबेर सिंह नेगी, देबसिह, पुष्कर सिंह बंगारी, मंगल सिंह, विधायक सल्ट विधायक पत्नी अन्जू जीना,कुलवन्त सिंह, टीडी शर्मा, उपजिलाधिकारी डा0 गौरब पाण्डे,महादेव सिह, बिनोद जोशी, राजेसिह, भूपाल सिंह बिष्ट,बालम नाथ, आनन्झ कडा़कोटी, पान सिंह रावत, खुशाल नेगी, सन्तोष लखचोरा, ब्लाक प्रमुख चित्रा, भवान सिंह रावत, मोहन लाल,पनीराम,खीम सिंह रावत,जीत सिंह, मोहन सिंह रौतेला, लाल सिंह, दिनेश घुघत्याल, शंकर फुलारा, रमेश सिंह, महिपाल बिष्ट, डा0 पूरन रावत आदि मौजूद रहे। आज के कार्यक्रम का संचालन कैप्टन हिम्मत सिंह व कु0 लक्ष्मी जोशी ने संयुक्त रुप से किया।

भिकियासैण। 1965 की की लड़ाई मै जैनल निवासी शेर सिंह ने दुश्मनों से तीन गोलियां खाने पर उनके जज्बे पर उन्हें व इसी लड़ाई में प्रयाग दत्त निवासी चौड़ा ने अपने प्राणों को न्योछावर कर उनकी बाल विधवा पत्नी नन्दी देबी, 1994 मै किस्तवाडा में नायक बालम सिंह शौटियाल निवासी भिकियासैंण मुठभेड़ मै बीर गति को प्राप्त हो गये, उनकी पत्नी उमा देवी शौटियाल,व भिकियासैण निवासी जीत सिंह ड्यूटी के दौरान अपने दो पैरों को गंवा बैठे सैनिकों को संगठन ने प्रतीक चिन्ह व शाल ओढा कर सम्मानित किया गया।उनके इस सैनिक दिवस मैं जज्बे को देख कर लगता है कि देश की सेना इस देश की प्रथम शान है, जिन्होने अपनी जिन्दगियां विषम परिस्थितियों में रखकर देश का नाम गौरन्वित किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119