मुनाफे के लालच देकर लाखों के जेवर ठगे -ज्वेलर्स समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज  

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

लालकुआं। बिंदुखत्ता क्षेत्र में कंपनी में रुपए जमा करने का लालच देकर महिलाओं से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। अधिक मुनाफे के लालच में करीब तीस महिलाओं ने अपने लाखों रुपए के जेवर जालसाजों को सौंप दिए। पुलिस ने मामले में लालकुआं निवासी ज्वेलर्स समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।     बिंदुखत्ता के तिवारी नगर प्रथम निवासी रेखा देवी पत्नी भुवन लाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि उसकी तिवारी नगर प्रथम निवासी सीमा देवी पत्नी गोविन्द राम से मुलाकात हुई। सीमा ने 20 अक्टूबर को रेखा से 50 हजार रुपये उधार मांगे थे, जिसको सीमा देवी ने एक माह में ही लौटा दिया, जिससे रेखा को सीमा पर विश्वास हो गया। जिसके बाद सीमा अपने पति गोबिंद राम और एक अन्य व्यक्ति नंदन राम को लेकर हमारे घर के साथ ही अन्य लोगों के वहां आने लगी और अपने को किसी कंपनी का एजेंट बताते हुए कम पैसे में अधिक मुनाफे का लालच देने लगी। बताया कि मुनाफे का पैसा हर महीने उनके बैंक खाते में डाल दिए जाऐंगे, जिसके लालच में आकर रेखा व उनके रिश्तेदारों ने आठ लाख रुपए सीमा को दे दिए। प्रारंभ में सीमा देवी ने विश्वास में रखने के लिए महिलाओं को कुछ धनराशि प्रतिमाह दी।

मई 2023 में सीमा देवी, गोबिंद राम एवं नंदन राम ने महिलाओं को बताया कि उन्होने लालकुआं स्थित रस्तोगी ज्वैलर्स में स्कीम चलायी है, जहां पर अपने व रिस्तेदारों के सोने के आभूषण जमाकर प्रतिमाह अच्छा मुनाफा मिल सकता है। विश्वास में आकर रेखा समेत करीब तीस महिलाओं ने सीमा को लाखों रुपए के जेवर दे दिए। विश्वास में लेने के लिए सीमा ने रस्तोगी ज्वेलर्स के वहां जेवर गिरबी रखने के रसीद भी दिखाई। कुछ माह तक तो सीमा देवी व उनके साथी जेवरों की नगदी का कुछ लाभांश देते रहे, लेकिन अब जेवर व पैसे मांगने पर सीमा देवी तथा उनके साथियों द्वारा जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रस्तोगी ज्वेलर्स, सीमा देवी, गोविंद राम और नंदन राम के विरुद्ध आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं ने काटा हंगामा, पुलिस ने काटा चालान
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119