लोन की किस्त न भरने पर युवती से अभद्रता, रिपोर्ट दर्ज

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मुखानी की एक युवती ने निजी फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों पर घर में घुसकर मारपीट करने व उसके मित्र को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। साथ ही परिवार, मित्र और खुद की जान को खतरा भी जताया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तल्ली बमौरी बंदोबस्ती स्थित भट्ट कॉलोनी फेज- 1 निवासी आंचल साह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने वर्ष 2021 में रामपुर रोड स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन लिया था। उसकी किस्तें वे लगातार भरती रहीं। कुछ समय बाद उनकी नौकरी चली गई।

इस वजह से वह किस्तें नहीं भर पाईं। आरोप है कि रिकवरी एजेंटों ने उन्हें फोन पर परेशान करना शुरू कर दिया। हाल ही में रिकवरी एजेंट शैलू वर्मा, अर्जुन रौतेला और दीपक उर्फ मोहित पांडे उनके घर पहुंचे और उनकी मां से अभद्र व्यवहार करने लगे। सूचना पर अपने दोस्त को घर भेजा तो एजेंटों ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता ने इसकी शिकायत मुखानी पुलिस के साथ एसएसपी कार्यालय में की, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर युवती ने कोर्ट में अपील दायर की। शुक्रवार रात मुखानी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर फाइनेंस कंपनी के तीनों रिकवरी एजेंटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़िता ने मुखानी पुलिस को मामले से जुड़ी सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी सौंपी हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119