खनन कारोबारियों ने तेवर तेज : स्टोन क्रशरों की सेल बंद करवाई -सोमवार को निकालेंगे विशाल रैली  

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। स्टोन क्रशर संगठन के भाड़ा गिराते ही गौला खनन मजदूर उत्थान समिति ने अपने तेवर दिखाते हुए लालकुआं डिविजन के सभी गेट बंद करा दिए, जबकि हल्द्वानी डिवीजन के तीन गेट गोरापड़ाव, आंवला चौकी और इंदिरा नगर गेट बंद रहे। वाहन स्वामियों की एक बैठक बेरीपड़ाव खुरपिया फार्म में हुई, जिसमें तय किया गया कि सोमवार को लालकुआं फ्लाईओवर से एक विशाल रैली लालकुआं कोतवाली होते हुए वापस तहसील पहुंचेगी और उसके उपरांत एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस रैली को डंपर एसोसिएशन और गौला खनन समिति ने भी समर्थन दिया है।

वाहन स्वामियों ने रविवार को स्टोन क्रशरों में जाकर स्टोन क्रशरों की सेल भी बंद करवाई। उन्होंने भरी गाडिय़ों को स्टोन क्रशरों में ही खाली करवा दिया। साथ ही चेतावनी दी कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक कोई भी स्टोन क्रशर में सेल नहीं होनी दी जाएगी। समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि स्टोन क्रशर संगठन हमेशा जब वाहन स्वामियों के वाहन चलने लगती हैं और मजदूर भी आ जाते हैं और उनका कारोबार ठीक से चलने जगता है, तब  यह अपने आरबीएम के रेट गिरा देते हैं और अपनी खान सामग्री ऊंचे रेटों पर बेचते हैं। बैठक में महामंत्री जीवन कबड्वाल, सचिव इंद्र सिंह नयाल, इंदर सिंह बिष्ट, मनोज मठपाल, प्रधान शंकर जोशी, सुरेश जोशी, जीवन बोरा, विजय खोलिया, भगवान धामी, पंकज दानू, वीरेंद्र दानू, हेमचंद्र दुर्गापाल, रमेश कांडपाल, हरीश भट्ट, गणेश भट्ट, नफीस चौधरी, पम्मी सैफी, उत्तम सिंह बिष्ट, नरेंद्र राणा, शेखर कांडपाल, राजू चौबे, मदन उपाध्याय, पूरन पाठक, पूरन पांडे, लक्ष्मी दत्त पांडे, नवीन चंद्र जोशी, नवीन पाठक, अमित भट्ट, भवानी सती, नरेंद्र कार्की, सावन पथनी, गोपाल तिवारी, महेश पांडे, खष्टी उपाध्याय, भुवन भट्ट, सुरेश भट्ट, बंशीधर भट्ट, मोहन भट्ट सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119