प्रादेशिक सेना में तैनात एक जवान बैरक से लापता-

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। प्रादेशिक सेना में तैनात एक जवान बैरक से लापता हो गया है। परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस और टैरिटोरियल आर्मी ड्रोन टीम लापता जवान की खोजबीन को जंगलों में कांबिग की। ड्रोन और  डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली गई, लेकिन लापता जवान का कहीं कोई सुराग नहीं लगा।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुक्तेश्वर निवासी रवींद्र सिंह ने बीते शुक्रवार को कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। तहरीर के अनुसार 130 आईएनएफ में तैनात उनके ससुर राजेंद्र सिंह बोरा पुत्र लक्ष्मण सिंह बोरा अपनी बैरक से लापता हो गए। वह मोबाइल फोन भी बैरक में ही छोड़ गए।

इस पर एसआई सोमेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और टैरिटोरियल आर्मी की ड्रोन टीम के साथ सर्च अभियान चलाया। टीम ने डिफेंस लैंड एरिया, ट्रेनिंग एरिया व सेरादेवल मंदिर से सटे हुए जंगलों में खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने यूनिट के प्रवेश द्वारों में लगे सीसीटीवी भी खंगालें, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इसके अलावा कासनी, एपीएस, जाखनी रोड, टनकपुर तिराहा, रोडवेज बस स्टेशन सहित अन्य इलाकों में लोगों से भी पूछताछ की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किच्छा के लालपुर में फंदे से लटका मिला महिला का शव
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119