विधायक मीना गंगोला ने 54 करोड़ 62 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास-
गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
क्षेत्र के लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ किया विधायक का स्वागत-
गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के गणाई तहसील के अंतर्गत विधायक मीना गंगोला ने शनिवार को 54 करोड़ 62 लाख की लागत की 5 योजनाओं का शिलान्यास किया । जिसमे अति महत्वपूर्ण योजनाओं में बाशुकीनाग पम्पिंग पेयजल योजना 41 करोड़ 46 लाख ,गणाई चौकी मोटर मार्ग के डामरीकरण का शिलान्यास 95.12 लाख,गणाई बनकोट मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं हॉटमिक्स का शिलान्यास ,बनकोट बुरुषखोली मोटर मार्ग में 2.15 किमी. सुधारीकरण एवं डामरीकरण 1 करोड़ 45 लाख ,पीएम जी एस वाई विभाग की बनकोट से बुरुषखोली धारिधुमलाकोट 5.65 किमी लागत 701.07 लाख,गणाई बनकोट मोटर मार्ग के किमी 4 से खुरीया गांव -जखेड़ी-पासदेव-औलिया गांव 5 किमी कुल लागत 90.42 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया ।
इस दौरान विधायक मीना गंगोला का क्षेत्री लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया और विभिन्न योजनाओं की सौगात मिलने पर आभार व्यक्त किया । इधर विधायक मीना गंगोला ने बताया कि उक्त सभी योजनाएं दशकों से लोगों की प्रमुख मांग थी जिनको शनिवार को पूर्ण कर लिया गया । शिलान्यास के अवसर पर विधायक मीना गंगोला, ब्लाक प्रमुख गंगोलीहाट अर्चना गंगोला, जिला पंचायत सदस्य नेहा बोरा, दरबान सिंह, मंजू डसीला, जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला , भाजपा मंडल अध्यक्ष गणाई कैलाश पंत, चंचल बनकोटी , रविंद्र बनकोटी, शिवनाथ बनकोटी, गोकुल गंगोला, अभिनेश बनकोटी, गोविंद पांडे, सुनील डसीला , विनोद डसीला सहित क्षेत्र की जनता मौजूद रही ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com